कोतवाल लालगंज नीरज यादव ने शातिर पशु तश्करों को धर दबोचा ।
जनपद प्रतापगढ़ के लालगंज कोतवाल नीरज यादव को जरिये
मुखबिर सूचना मिली की लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अगई से शातिर पशु
तश्कर गोबंश लादकर गैर प्रांत बध हेतु ले जा रहे हैं । सूचना मिलते ही
लालगंज कोतवाल नीरज यादव ने मातहतों संग पशु तश्करों को धर
दबोचा । तीन पशु तश्करों के कब्जे से अवैध असलहा बीस गोबंश सहित
ट्रक को बरामद किया । गिरफ्तार पशु तश्करों ने अपना नाम दुर्गेश यादव,
राम अवध यादव तथा संजय यादव बताया । कोतवाल नीरज यादव ने
उचित अभियोग दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेजा ।
वन इंडिया 24 के लिए जनपद प्रतापगढ़ से डा. आर . आर . पाण्डेय की रिपोर्ट ।