देहरादून- राष्ट्रीय खेलों के आयोजन की तैयारियों को लेकर पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दीपम सेठ ने शनिवार को गढ़वाल और कुमाऊं रेंज के सभी पुलिस अधिकारियों, सेनानायकों और इवेंट मैनेजमेंट एजेंसियों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की।
डीजीपी ने बताया कि, 28 जनवरी से शुरू होने वाले राष्ट्रीय खेल के इवेंट राज्य के 9 जिलों में 19 स्थलों पर होंगे। 44 स्पर्धाओं में करीब 10 हजार खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। सभी जिलों में ग्राउन्ड लेवल पर प्लानिंग कर खेलों के क्रियान्वयन की तैयारी कर ली गयी है। यह आयोजन उत्तराखंड की क्षमता और सौंदर्य को देश-दुनिया के सामने प्रदर्शित करने का बड़ा अवसर है, जिसे सकुशल व सुरक्षित आयोजित कराने के लिए हम तैयार हैं।
सीसीटीवी की निगरानी में रहेंगे खिलाड़ी
डीजीपी ने कहा कि, खिलाड़ियों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है। उनके प्रवास स्थलों, वहां से आयोजन स्थलों को जाने के मार्ग, अभ्यास सत्र, प्रतिस्पर्धी इवेन्ट में प्रभावी एक्सेस कन्ट्रोल सुनिश्चित किए जा रहे हैं। इवेंट्स में 10 हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। खिलाड़ियों के साथ पुलिस साये की तरह रहेगी। महिला खिलाड़ियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। सभी खिलाड़ी सीसीटीवी की निगरानी में रहेंगे। कन्ट्रोल रूम से मॉनिटरिंग होगी। सुरक्षा के दृष्टिगत आयोजन/ प्रवास स्थलों पर सीसीटीवी से लैस कन्ट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं।