प्रतापगढ़
विकास तथा शहरी जनसुविधाओं का सर्वश्रेष्ठ मॉडल दिखेगा लालगंज टाउन एरिया- प्रमोद तिवारी
विधायक मोना तथा राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने नगर विकास से जुड़ी करोड़ों की विकास परियोजनाओं की सौंपी सौगात, खिले चेहरे ।
प्रतापगढ़। क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता
आराधना मिश्रा मोना एवं राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने
शनिवार को लालगंज टाउन एरिया को करोड़ों की विकास परियोजनाओ की एकमुश्त सौगात सौंपी।
विधायक आराधना मिश्रा मोना एवं राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने
नगर पंचायत के विभिन्न वार्डो में दो करोड़ छियासी लाख इक्यावन हजार
की लागत से नवनिर्मित पक्की सड़कों, पक्की नाली, इण्टरलाकिंग परियोजना का समारोहपूर्वक लोकार्पण किया।
जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने
कहा कि विधायक मोना के प्रयास से लालगंज टाउन एरिया को प्रशासनिक
तथा ढ़ांचागत विकास के क्षेत्र में जिलास्तरीय हर जरूरी सुविधाओं से सुसज्जित बनाएंगे।
विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि
लालगंज को शहरी जन सुविधाओं तथा बुनियादी विकास की चमक दी जाएगी।
उन्होनें कहा कि रामपुरखास प्रदेश में विकास का आदर्श है।
विधायक मोना ने कहा कि लालगंज टाउन एरिया को भी प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ
नगरीय विकास का आदर्श स्वरूप यहां वृहद तथा दूरगामी विकास का अनुकरणीय मॉडल होगा।
जनसभा का संचालन मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने किया ।
इस मौके पर साँगीपुर ब्लाक प्रमुख लाल अशोक सिंह बबलू मौजूद रहे।
वन इंडिया 24 के लिए प्रतापगढ़ से डा. आर . आर .पाण्डेय की रिपोर्ट ।