Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeनई दिल्लीसैफ अली खान पर चाकू से हमला मामला: देवेंद्र फडणवीस बोले- पुलिस...

सैफ अली खान पर चाकू से हमला मामला: देवेंद्र फडणवीस बोले- पुलिस को कई सुराग मिले  

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि सैफ अली खान पर चाकू से हुए हमले के मामले में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं, जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि जांच अभी भी जारी है। इस मामले में मुंबई पुलिस ने करीब 40 से 50 लोगों से अब तक पूछताछ की है। इसमें कई लोगों के बयान भी दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा सैफ अली खान के स्टाफ से भी पूछताछ की गई है। इस मामले में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में भी लिया है। हालांकि यह जानकारी भी सामने आई कि पुलिस ने जिसको हिरासत में लिया है, उसका चेहरा कथित हमलावर से मिलता था, लेकिन वह हमलावर नहीं है।पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के लिए जिस शख्स को हिरासत में लिया गया था, वह बढ़ई का कार्य करता है, जिसकी पहचान वारिस अली सलमानी के रूप में हुई है, जिसे पूछताछ के लिए बांद्रा थाने ले जाया गया क्योंकि उसका हुलिया घुसपैठिए से मिलता-जुलता है, जिसने चोरी के प्रयास के दौरान सैफ पर चाकू से कई वार किए थे। बृहस्पतिवार को सामने आए सीसीटीवी फुटेज में हमलावर का चेहरा साफ तौर पर दिखाई दिया। अधिकारी के मुताबिक, सलमानी ने घटना से दो दिन पहले अभिनेता के फ्लैट पर काम किया था।  उन्होंने बताया कि घंटों तक पूछताछ के बाद पुलिस उसे एक अज्ञात स्थान पर ले गई। एक और अधिकारी ने नाम सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर बताया कि पूछताछ के लिए बांद्रा थाने में लाए गए व्यक्ति का खान पर हमले से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने बताया कि अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है, हमलावर का पता लगाने और उसे पकड़ने के लिए 30 से अधिक टीम गठित की गई हैं।

मंत्री ने अंडरवर्ल्ड का हाथ होने से किया इनकार

राज्य सरकार के एक मंत्री ने इस घटना में अंडरवर्ल्ड का हाथ होने से इनकार किया। सैफ (54) पर बुधवार देर रात उनके बांद्रा स्थित आवास पर एक हमलावर ने धारदार हथियार से हमला किया था जिसमें उनकी गर्दन समेत छह जगह पर चोट आई। सैफ का उपचार कर रहे चिकित्सकों ने कहा कि उनकी हालत में सुधार हो रहा है और उन्हें दो-तीन दिन में अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments