गांधी पार्क स्थित टाउन हॉल में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने आयोजित किया खिचड़ी भोज
- कार्यक्रम में दो दर्जन वरिष्ठ पत्रकारों व नये सदस्यों को किया गया सम्मानित
गोण्डा। बुधवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा खिचड़ी भोज कार्यक्रम का भव्य आयोजन गांधी पार्क स्थित संपूर्णानंद टाउन हॉल में किया गया। इस अवसर पर कई वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की जिला इकाई द्वारा स्थानीय गांधी पार्क स्थित संपूर्णानंद टाउन हॉल में संगठन के जिला प्रभारी वरिष्ठ पत्रकार ए. आर. उस्मानी के जन्मदिन के अवसर पर खिचड़ी भोज कार्यक्रम व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें करीब डेढ़ सौ से अधिक पत्रकार व प्रबुद्धजन शामिल हुए। इस मौके पर तमाम पत्रकारों को सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में जिलाध्यक्ष प्रदीप तिवारी व अन्य वक्ताओं ने संगठन के विस्तार, मजबूती और एकता पर जोर दिया। कहा कि सिर्फ सदस्य, पदाधिकारी बनाकर परिचय पत्र मुहैया करा देने से ही संगठन नहीं मजबूत होता है बल्कि इसके लिए संगठित होना बहुत जरूरी है। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार व संगठन के जिला प्रभारी ए. आर. उस्मानी का फूल-माला पहनाकर और अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार जानकी शरण द्विवेदी, जिलाध्यक्ष प्रदीप तिवारी, जिला प्रभारी ए आर उस्मानी, प्रदीप तिवारी बुलेट, अनिल कुमार द्विवेदी, राजकुमार तिवारी, सुरेन्द्र तिवारी, विवेक तिवारी, पंकज पाण्डेय, अनमोल शुक्ला, शनिदेव सिंह, सूर्य प्रकाश शुक्ला, रामबहाल तिवारी, रोहित शुक्ला, शिवकुमार पाण्डेय, रामकुमार कौशल, दीपक कौशल, अमित तिवारी, विनय मिश्रा, राकेश दत्त राम पाण्डेय, राज शुक्ला, दिनेश कुमार पाण्डेय, ज्ञानेंद्र कुमार चौधरी, मोहम्मद इकबाल शाह, मोहम्मद फारूक, खुशबू कनौजिया, गीता जायसवाल, ऋषभ मिश्रा, हेमंत पाठक, अशोक पाठक, राहुल तिवारी, शिवकुमार मौर्या, जोगेंद्र दूबे, विनोद तिवारी, नरेंद्र, दिलीप, विनय मिश्रा, रूद्र प्रकाश ओझा, ओमकार पाण्डेय, दुर्गेश जायसवाल, मुन्ना लाल पाण्डेय, रश्मि बहोरे, रेखा सिंह विपिन तिवारी ,शिवकांत दुबे, महबूब अहमद एडवोकेट , अमरेश गोस्वामी,सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।