प्रतापगढ़
गड़वारा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सचिन सिंह शोलू ने क्षेत्रवासियों को कुम्भ स्नान के लिए किया विशेष व्यवस्था ।
क्षेत्र में चर्चा का बिषय और लोगों को लेनी चाहिए नसीहत ।
सचिन सिंह शोलू में कूट कूट कर भरी समाज सेवा की भावना ।
प्रतापगढ़: महाकुंभ 2025 के पौष पूर्णिमा के स्नान के लिए बसों में भरकर रवाना हुए श्रद्वालु ।
पौष पूर्णिमा के अमृत स्नान में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करने हेतु नगर पंचायत गड़वारा के श्रीराम तिराहे से रवाना हुए श्रद्वालु।
नगर पंचायत अध्यक्ष सचिन सिंह शोलू हनुमान ध्वज लगे बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
नगर पंचायत गड़वारा के नगरवासियों के स्नानार्थ अध्यक्ष प्रतिनिधि सचिन सिंह शोलू ने महाकुंभ में क्षेत्रवासियों के लिए किए हैं खास इंतजाम।
धर्मपरायण नगर पंचायत गड़वारा अध्यक्ष प्रतिनिधि सचिन सिंह शोलू द्वारा की गई इस व्यवस्था से गदगद नजर आए संगम महाकुंभ में शामिल होने वाले श्रद्धालु ।
वन इंडिया 24 के लिए प्रतापगढ़ से डा . आर . आर . पाण्डेय की रिपोर्ट ।