आपको बताते चलें कि सुल्तानपुर जिले के तहसील कादीपुर अन्तर्गत विजेथुआ महावीरन धाम में स्थित अग्रहरी धर्मशाला में अखिल भारतीय हमारा समाज के लोगों द्वारा एक आपसी बैठक सम्पन्न की गई जहां सुल्तानपुर जिले के साथ साथ कादीपुर तहसील के तमाम मोदनवाल, जायसवाल अग्रहरी, गुप्ता,वैश्य समाज के अधिकारी व सदस्य मौजूद रहे जहां लोगो द्वारा वैश्य समाज के विखरे व आपस में बंटे लोगों को एक साथ जोड़ने पर विचार विमर्श किया गया ।
जहां मौजूद सदस्य व पदाधिकारियों ने एक दूसरे को माला पहनाकर स्वागत किया।
तथा वैश्य समाज के लोगों पर हो रहे अत्याचारों और समाज को जागरूक करने और वहां पर समाज के विषय पर बात हुई।
वैश्य समाज को कैसे राजनीति में भागीदारी दिलाया जाए।
और कैसे सभी व्यापारियों पर हो रहे अत्याचार को खत्म किया जा सकता है।
ब्यूरो रिपोर्ट--
अखिलेश जायसवाल
1 इंडिया 24 लाईव न्यूज
सुल्तानपुर