प्रतापगढ़
प्रतापगढ़: तबादले के बाद चौकी इंचार्ज की हुई शानदार अंदाज में विदाई…..
जनपद प्रतापगढ़ के थाना अंतू क्षेत्र के गड़वारा चौकी इंचार्ज रहे राकेश
चौरसिया का फूलमालाओं से लादकर भव्य बिदाई दी गई ।
खराब मौसम के बावजूद क्षेत्र के गणमान्य लोग बाजार के व्यापारी वर्ग पत्रकार अधिवक्ता समेत बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद।

अपराधियों के विरुद्व कठोर रुख , कानून व्यवस्था के मामले पर कोई समझौता नहीं ।
चौकी पर पहुंचने वाले फरियादियों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार
पर सूझबूझ के साथ निस्तारण उनकी कार्यशैली का अहम हिस्सा था ।
अपने 22 महीने के चौकी पर कार्यकाल के दौरान पुलिस और
सामान्य लोगों के बीच एक सहज रिश्ता बनाकर पुलिसिंग की नायाब मिशाल पेश की राकेश चौरसिया ने।
अपने विदाई समारोह में भावुक नजर आए राकेश चौरसिया ने कहा ” मुझे जो सम्मान एवं सहयोग आप सभी ने दिया, उसे मैं कभी नहीं भुला सकता हूँ।
नवागत चौकी इंचार्ज चंद्रबली सिंह, एसआई मनीष मिश्रा,
कांस्टेबल संदीप यादव, जितेंद्र यादव सुमित कुमार, मृत्युंजय सिंह,लोकेंद्र सिंह
समेत समस्त चौकी स्टाफ ने लोकप्रिय चौकी इंचार्ज को भारी मन से किया विदा।
उनका तबादला रानीगंज थाने में चौकी प्रभारी के पद पर हुआ है।
वन इंडिया 24 के लिए प्रतापगढ़ से डा. आर . आर .पाण्डेय की रिपोर्ट ।