Tuesday, April 29, 2025
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशबाराबंकी: मुझे मेरी बहू से बचाओ...गैंगरेप में फंसा पूरा परिवार, इंसाफ के...

बाराबंकी: मुझे मेरी बहू से बचाओ…गैंगरेप में फंसा पूरा परिवार, इंसाफ के लिए दर-दर भटक रहे परिज

बाराबंकी- बाराबंकी में एक बहू के आतंक से पूरा परिवार परेशान है। यहां परिवार इंसाफ के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है। जिस बेटे की शादी की गई उसी की बहू ने पूरे परिवार का जीना मुश्किल कर दिया है। पूरा परिवार घर से बाहर किराए के मकान में रहने को मजबूर है। आलम यह है कि मां बाप समेत पूरे परिवार को गैंगरेप के झूठे मुकदमे में बहू ने जेल भिजवा दिया।सेना भर्ती से बाहर हुआ देवर
जेल जाने की वजह से देवर सेना में भर्ती के फाइनल चरण से बाहर निकल गया। बहू की प्रताड़ना से मां-बाप काफी बीमार हो गए हैं, लेकिन फिर भी पुलिस प्रशासन पीड़ित परिवार को इंसाफ नहीं दिला पा रहा है। पीड़ित सास जगह-जगह गुहार लगा रही है कि मुझे और मेरे परिवार को मेरी बहू से बचा लो।

बाराबंकी

मुझे मेरी बहू से बचाओ, पीड़ित सास का छल्का दर्द

बाराबंकी में एक बहू का आतंक परिवार लगा रहा इंसाफ की गुहार #Barabanki | #Video | #UttarPradesh pic.twitter.com/KsIxZdLkaY— Amrit Vichar (@AmritVichar) January 13, 2025

पूरा मामला बाराबंकी जिले में जहांगीराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लालू का पुरवा मजरे फतेसराय से जुड़ा है। यहां सूर्य कुमार शर्मा और तेजवाती शर्मा ने अपने पांच बेटों में से एक बेटे की चार साल पहले शादी की थी। शादी के छह महीने के बाद ही बहु ने सभी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। सास, ससुर और देवर प्रद्युम्न कुमार शर्मा समेत पूरे परिवार को दहेज प्रताड़ना के झूठे मुकदमे में फंसा दिया।

साथ ही ससुर, देवर समेत परिवार के बाकी मर्दों को गैंगरेप के झूठे मुकदमे में फंसा दिया। जिसके चलते सभी जेल काटकर बाहर निकले। सास ब्रेन हेमरेज की तो ससुर सांस की बीमारी से पीड़ित हो गए। जेल जाने के चलते देवर का करियर भी बरबाद हो गया। वह सेना भर्ती के आखिरी चरण से बाहर निकाल दिया गया। अब पूरा परिवार दर-दर की ठोकरें खा रहा है। अपना मकान होने के बाद भी किराए के मकान में रहने को मजबूर है।

हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी वह अपने घर नहीं जा पा रहे। जिला प्रशासन द्वारा गठित कमेटी भी कोई फैसला नहीं कर पा रही। पीड़ित सास जगह-जगह गुहार लगा रही है कि मुझे और मेरे परिवार को मेरी बहू से बचा लो। लेकिन फिर भी पुलिस प्रशासन पीड़ित परिवार को इंसाफ नहीं दिला पा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments