पटना: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के समर्थकों ने BPSC परीक्षा रद्द करने और दोबारा परीक्षा कराने की मांग को लेकर पटना के अशोक राजपथ पर विरोध प्रदर्शन किया। पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने आज ‘बिहार बंद’ का आह्वान किया है।पप्पू यादव के समर्थक पटना में जगह–जगह पर बीच सड़क पर छात्र टायर में आग लगा कर आगजनी कर यातायात को बाधित कर रहे हैं। जाम की वजह से यात्रियों को काफी दिक्कत उठानी पड़ रही है। BPSC री-एग्जाम और बहाली परीक्षाओं में गड़बड़ी की जांच को लेकर बंद बुलाया है।
बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा (BPSC 70th PT Exam) 13 दिसंबर 2024 को आयोजित किया गया था। परीक्षा के दिन से अभ्यर्थी द्वारा अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए परीक्षा रद्द करने की मांग की जा रही है।
बता दें कि बिहार में बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा विवाद के बीच 4 जनवरी को 12 हजार अभ्यर्थियों के लिए री-एग्जाम आयोजित हुआ। करीब 12 हजार अभ्यर्थियों के लिए 22 एग्जाम सेंटर पर री-एग्जाम संपन्न हुआ। अब आयोग जल्द ही प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित करने की तैयारी कर रहा है।