ट्रक की चपेट में आने से परिवहन निगम के परिचालक की मौत
सुल्तानपुर से शाहगंज जा रही अनुबंधित परिवहन निगम की बस कादीपुर के बजरंग नगर फूटेहरी में बस को बस संख्या यू.पी. 44 ए.टी. ओवरटेक कर निकलना चहा जहां सामने शाहगंज की तरफ से आ रही ट्रक संख्या यू.पी.44 ए टी 1854 से आमने सामने टक्कर हो गई।
जिससे बस के केबिन रुम में बैठे परिचालक सौरभ तिवारी बस से बाहर गिर गए,और ट्रक के नीचे आ जाने से घटना स्थल पर ही उनकी दर्दनाक मृत्यु हो गई,
मौके पर कोतवाली कादीपुर से पहूंची पुलिस ने ट्रक व बस को कब्जे में लेकर 108 की सहायता से अन्य घायलों को उपचार हेतु सीएचसी कादीपुर भेजकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है,मृतक परिचालक संविदा पर सुल्तानपुर डिपो में तैनात था,मोतिगरपुर का स्थाई निवासी बताया जा रहा है।
ब्यूरो रिपोर्ट--
अखिलेश जायसवाल
1 इंडिया 24 लाईव न्यूज
सुल्तानपुर