Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशलखीमपुर खीरी: नवागत एसपी के चार्ज संभालते ही चोरों की चुनौती, दो...

लखीमपुर खीरी: नवागत एसपी के चार्ज संभालते ही चोरों की चुनौती, दो जगह चोरी की वारदात

लखीमपुर खीरी-  नवागत एसपी संकल्प शर्मा के कार्यभार ग्रहण करने के कुछ घंटों के भीतर ही चोरों ने उन्हें चुनौती दे दी। शहर कोतवाली से महज 500 मीटर की दूरी पर चश्मा घर से नकदी और सामान चोरी कर लिया गया। वहीं, मिश्राना पुलिस चौकी क्षेत्र के शास्त्रीनगर घोसियाना में एक बंद मकान का ताला तोड़कर करीब तीन लाख रुपये के जेवरात और नकदी चोरी कर ली गई।चश्मा घर में चोरी की वारदात
जिला अस्पताल रोड पर स्थित एसबीआई मुख्य शाखा के पास मोहम्मद अल्तमस की बड़ी दुकान से चोरों ने रात में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। दुकान के पीछे खाली प्लॉट की दीवार के सहारे चोर दूसरी मंजिल पर पहुंचे और लोहे के बेलचे से टिन शेड उखाड़कर अंदर घुस गए। दुकान में लगे गल्ले से 10,000 रुपये की नकदी और स्पोर्ट्स सामान चुरा लिया।

सुबह जब मालिक ने दुकान खोली तो बिखरा सामान देखकर उनके होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। चोर जाते समय लोहे का बेलचा और कपड़े दूसरी मंजिल पर छोड़ गए, लेकिन पुलिस ने इन्हें कब्जे में नहीं लिया।

शास्त्रीनगर घोसियाना में बंद मकान से चोरी
मोहल्ला शास्त्रीनगर की निवासी कमरुन निशा छह जनवरी को रिश्तेदारी में गई थीं। शुक्रवार सुबह जब वे घर लौटीं तो मकान का ताला टूटा पाया। अंदर जाने पर बरामदे और कमरे के लाकर टूटे हुए थे। घर में रखा छह हजार रुपये नकद और करीब तीन लाख रुपये के जेवरात चोरी हो गए।

चोरी गए जेवरात में दो जोड़ी टॉप्स, दो नथनी, दो मंगलसूत्र, 8 जोड़ी बिछिया, एक जोड़ी झुमकी, दो जोड़ी पायल, हल्की पायल, चांदी के सिक्के, नाक फूल और अन्य गहने शामिल हैं।

पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल
दोनों घटनाओं की सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन अब तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। चश्मा घर में चोरी की वारदात से सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं, क्योंकि दुकान के पास पुलिस पिकेट और कोतवाली होने के बावजूद चोर वारदात को अंजाम देने में कामयाब रहे।

नशे में थे चोर
दुकान में चोरी के दौरान चोरों ने गिफ्ट आइटम्स को बिखेर दिया। उन्होंने दुकान में पेशाब और उल्टियां भी कीं, जिससे अंदेशा है कि वे नशे में थे।

नवागत एसपी संकल्प शर्मा ने गुरुवार को कार्यभार संभालने के बाद गश्त बढ़ाने का दावा किया। रातभर पुलिस की गाड़ियों के हूटर बजते रहे, लेकिन चोरों ने बेखौफ होकर दो जगह चोरी की वारदात कर डाली। स्थानीय लोगों ने पुलिस की निष्क्रियता पर नाराजगी जताई है। घटनाओं के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। लोगों ने पुलिस से चोरों को जल्द पकड़ने और सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments