प्रतापगढ़ से बड़ी खबर
प्रतापगढ़ पुलिस की धरती व जल में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद ।
परिंदा भी पर मारे तो धाँय ।
प्रतापगढ़ पुलिस महाकुम्भ मेला को सकुशल संपन्न कराने हेतु गंगा नदी में कर रही गश्त ।

जनपद प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार के निर्देशन में
सी.ओ. कुण्डा अजीत कुमार सिंह सर्किल क्षेत्र अन्तर्गत थाना हथिगवाँ
पुलिस के साथ जनपद प्रयागराज महाकुम्भ मेला 2025 के आयोजन
को सकुशल संपन्न कराने एवं सुरक्षा व्यवस्था को अभेद्य किले में तब्दील
करने हेतु प्रतापगढ़ पुलिस धरती व जल में लगातार पेट्रोलिंग करते हुए
जहाँ मुस्तैद दिख रही है वहीं सुरक्षा चाक चौबंद इतनी की परिंदा भी पर मारे तो धाँय ।
प्रतापगढ़ पुलिस की गंगा नदी में जहाँ लगातार पेट्रोलिंग जारी है वहीं सड़कों
व जनपदीय सीमाओं पर भी एलर्ट मोड में दिख रही है प्रतापगढ़ पुलिस ।
वन इंडिया 24 के लिए जनपद प्रतापगढ़ से डा .आर .आर . पाण्डेय की विशेष रिपोर्ट ।