कटरा/जम्मू। जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में मंगलवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक सहायक सब-इंस्पेक्टर ने अपनी सर्विस राइफल से कथित रूप से खुद को गोली मार ली। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बिहार निवासी राजनाथ प्रसाद (55) ने कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर की ओर जाने वाले ताराकोट मार्ग पर स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की अस्थायी चौकी के अंदर कथित तौर पर अपने सीने में गोली मार ली।अधिकारियों ने बताया कि गोली की आवाज सुनकर प्रसाद के सहकर्मी मौके पर पहुंचे और उन्हें मृत पाया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि प्रसाद के आत्महत्या करने का वास्तविक कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
जम्मू कश्मीर: सीआरपीएफ जवान ने सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली, मौत
RELATED ARTICLES
Recent Comments
Hello world!
on