प्रतापगढ़ से बड़ी खबर
कड़ाके के ठंड के बावजूद नहीं जल रहे अलाव ।
डी.एम . के आदेश व निर्देश का नहीं हो रहा पालन ।
मामला जनपद प्रतापगढ़ के बीरापुर बाजार का ।
जनपद प्रतापगढ़ के तहसील रानीगंज की बाजार बीरापुर में नहीं जल रहे अलाव ।
वहीं सार्वजनिक स्थानों चौराहों तथा राहगीरों व मुसाफिरों एवं जनता के
लिए अलाव जलाये जाने का फरमान जिलाधिकारी प्रतापगढ़ द्वारा सख्त निर्देश दिए गए हैं ।
बीरापुर बाजार में बैंक चौराहा इण्टर कालेज है फिर भी अलाव से आम जनता बंचित है ।
वहीं ठंड से ठिठुर रहे लोग अलाव जलाने की माँग की है जिससे भयंकर शीतलहरी में निजात मिल सके ।
वन इंडिया 24 के लिए जनपद प्रतापगढ़ से डा . आर . आर .पाण्डेय की रिपोर्ट ।