गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा कर्नलगंज जिला गोंडा प्रकाश उत्सव मनाया गया
कर्नलगंज श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज के प्रकाश उत्सव के उपलक्ष में शनिवार को पंज प्यारे की अगवानी में गुरु ग्रंथ साहिब की शोभा यात्रा निकाली गई पंजाब का भांगड़ा व पंजाब का बैंड सरदार हरजीत सिंह जत्थेदार व उनके सदस्य गतका पार्टी का कर्तव्य दिखाकर लोग रोमांचित हो गए शोभा यात्रा देखने के लिए हर वासियों की भीड़ उमर पड़ी गुरुद्वारा साहब में हेड ग्रंथि वीरेंद्र सिंह पुजारी ने गुरुओं के इतिहास के बारे में बताया और बाहर से , रागी प्रचारक पधार रहे हैं सेक्रेटरी जोगिंदर सिंह जानी ने बताया श्री गुरु गोविंद सिंह जी के बलिदान का एक अलग इतिहास है

उन्होंने अपने पिता गुरु तेग बहादुर जी तथा चार पुत्र को शाहिद होते देखा उन्होंने अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया शोभा यात्रा में कर्नलगंज गंज तहसील शोभा यात्रा में एसडीएम साहब सीओ साहब कोतवाल साहब मैं पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान पृथ्वी पाल सिंह सेक्रेटरी सरदार जोगिंदर सिंह जानी खजांची जसवीर सिंह सरदार सतनाम सिंह कालरा छाबड़ा मैनेजर हरप्रीत सिंह छाबड़ा कुलदीप सिंह इंद्रजीत सिंह जसबीर सिंह बग्गा डॉ राजेंद्र सिंह त्रिलोक सिंह गांधी सरदार केसर सिंह सहित लोग शामिल हुए दोपहर 2:00 बजे गुरुद्वारा से धूमधाम से शोभा यात्रा निकाली गई श्री गुरु ग्रंथ साहब की पालकी सजाई गई पंज प्यारे लोगों का वेश में बच्चों ने लोगों को आकर्षित किया सिख समाज की संगत ने शोभा यात्रा के रास्ते मैं झाड़ू लगाकर और पानी का फुहार डालकर सेवा की गतका दल पार्टी ने तलवारबाजी अनोखी करतब दिखाई


शोभा यात्रा गुरुद्वारा साहिब से चलकर रेलवे स्टेशन रोड से होकर नगर पालिका होते हुए गाड़ी बाजार नई बाजार यतीम खाना होते हुए बस स्टैंड रोड होते हुए मौर्य नगर चौराहा होते हुए सदर बाजार गुड मंडी होते हुए घंटाघर से गुरुद्वारा रोड शाम को 8:00 बजे संपन्न हुई जगह-जगह चाय का स्टॉल लग रहा कैलाश बाग जय मां दुर्गा शक्ति समिति मैं घंटा घर पर प्रसाद वितरण किया गया शोभा यात्रा देखने के लिए काफी भीड़ नहीं इसी दौरान पुलिस बल मौजूद रहे
रिपोर्टर
सरदार परमजीत सिंह
वन इंडिया 24 लाइव
कर्नलगंज जिला गोंडा