बुंदेलखंड पृथक राज्य की मांग को लेकर पदयात्रा को भारी जनसमर्थन
कुठौंद जालौन। बुंदेलखंड पृथक राज्य की मांग को लेकर राजा बुंदेला के नेतृत्व में चल रही पदयात्रा को लोगों का व्यापक समर्थन मिल रहा है। बुंदेलखंड संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में अलग बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर प्रसिद्ध फिल्मकार राजा बुंदेला के नेतृत्व में चल रही दूसरे चरण की गांव-गांव, पांव-पांव यात्रा बुधवार को कुठौंद पहुंची। यहाँ दुर्गे रिसॉर्ट में किसानों से बातचीत की गई। गुरुवार को यात्रा शंकरपुर से शुरू होकर कुठौंद पहुंची।जहाँ राजा बुंदेला ने सैकड़ों लोगों को रैली के माध्यम से संबोधित किया। इसके बाद यात्रा मदनेपुर, मदारीपुर, हदरुख होते हुए जालौन पहुंची। जिसमें काफी संख्या में बुंदेलखंडी उपस्थित रहे।