मध्यप्रदेश के सिंडिकेट माफियाओं का जनपद बांदा में आतंक
पैलानी तहसील की साड़ी खदान को सहारा बना मध्यप्रदेश का माफिया अपने मंसूबे को कर रहा साकार

जनपद की साड़ी खदान में नियमावली को ताक में रख खदान माफिया हिमांशु कर रहा खनन
सूत्रों को अनुसार एमपी के सिंडिकेट का मुंशी बंसल जनपद बांदा के बसंत बिहार में रह कर, कर रहा जनपद के अधिकारियों को गुमराह
आखिर क्या वजह है कि जनपद के जिला अधिकारी नागेंद्र, खनिज अधिकारी अर्जुन,स्थानीय तहसील,लेखपाल नहीं कर पा रहे कार्यवाही
सूत्रों के अनुसार कहीं न कहीं अधिकारी कर रहे सत्ता धारी नेता के दबाव में कार्य
अगर अधिकारी सत्ता नेता के दबाव में नहीं तो क्यों नहीं होती खनन माफियाओं पर ठोस कार्यवाही
जनपद में लगभग आधा दर्जन से ज्यादा खदानें है संचालित लेकिन अधिकारियों और उनकी द्वारा गठित टीम को नहीं दिखता अवैध खनन और हैवी पोकलैंड मशीनें
आखिर सीमा से ज्यादा खनन पर एक से अधिक कार्यवाही के बाद भी क्यों संचालित है जनपद की मरौली खंड 5 की खदान
बरियारी खदान के माफियों के गुर्गों के ऊपर एक महिला द्वारा पूर्व में लगाए गए थे मुकदमे फिर भी माफिया के नाम से चल रही खदान
मामला जनपद बांदा की विभिन्न तहसीलों में संचालित खदानों का।।