प्रतापगढ।।
अपरधियों के खिलाफ प्रतापगढ़ पुलिस का आपरेशन क्लीन जारी ।
पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय के पर्यवेक्षण में
प्रतापगढ़ पुलिस का आपरेशन क्लीन अपराधियों के लिए काल बन गया है ।
जनपद प्रतापगढ़ में आपरेशन क्लीन के तहत जहाँ लगातार मुठभेड़ों का दौर जारी है ।
वहीं पुलिस अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुंचा रही है ।
यदि करोगे अपराध तो परिणाम भुगतने के लिए रहो तैयार ।
जेठवारा तिराहे से इको कार लेकर भागे चोरों से हुई मुठभेड़ ।
जेठवारा पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में शातिर बदमाशों से हुई मुठभेड़ ।
मुठभेड़ में एक आरोपी तनुज वर्मा के पैर में लगी गोली ,दूसरा आरोपी विशाल वर्मा गिरफ्तार ।
चोरी की इको कार और स्टेशनरी सामान के साथ 315 बोर अवैध तमंचा हुआ बरामद ।
जेठवारा थाना क्षेत्र के बाबूगंज रोड के भावनपुर के पास हुई मुठभेड़।
वन इंडिया 24 के लिए प्रतापगढ़ से डा .आर .आर . पाण्डेय की रिपोर्ट ।